52वीं राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप (ज़ोन–बी) के लिए बाँदा टीम का ट्रायल संपन्न
52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप (ज़ोन–बी) में सहभागिता हेतु बाँदा जिले की टीम का चयन ट्रायल आज निर्धारित कार्यक्रम...
आज से होगा कबड्डी का महासंग्राम, यूपी पुलिस सहित 13 जनपदों की टीमें होंगी शामिल
बाँदा। 52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप (ज़ोन–बी) में सहभागिता हेतु बाँदा जिले की टीम का चयन ट्रायल आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 13 से 14 दिसम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें यूपी पुलिस के साथ कुल 13 जनपदों की टीमें जोरदार मुकाबला करेंगी।
जिला कबड्डी संघ, बाँदा के सचिव कमल यादव ने बताया कि खेल प्रदर्शन व पारदर्शी प्रक्रिया के आधार पर निम्न खिलाड़ियों का चयन बाँदा टीम के लिए किया गया है—
चयनित खिलाड़ी:
अंशुल, शशांक, अविनिश, अभिषेक गुप्ता, विक्रम सिंह राजपूत, मोहित सिंह, उदय प्रताप सिंह, शिवम यादव, नंदकिशोर, पंकज, अभय कुमार, जितेन्द्र कुमार, दिव्यांशु, गौरव पांडेय।
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
लवकुश सैनी, युवराज, प्रिंस पांडेय, भुवनेश्वर।
चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना ने कहा कि यह टीम आगामी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में जिले का नाम गर्व से ऊँचा करेगी।
सचिव श्री कमल यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन की क्षमता रखते हैं और संघ को पूर्ण विश्वास है कि बाँदा टीम इस बार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित करेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
