बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में बांदा के युवाओं का दबदबा

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सोमपाल ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय और प्रदेश का मान बढ़ाया..

बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में बांदा के युवाओं का दबदबा

बांदा, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सोमपाल ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय और प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कुल 1007 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें सोमपाल शीर्ष स्थान पर रहे। इस सफलता के साथ ही उन्हें बिहार राज्य में अनुमंडल कृषि अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिलेगी।

सोमपाल 2016-2020 बैच के कृषि स्नातक छात्र रहे हैं। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और अपनी मेहनत व लगन से यह उपलब्धि हासिल की। उनकी सफलता से विश्वविद्यालय में हर्ष की लहर है।

सोमपाल के अलावा बाँदा कृषि विश्वविद्यालय के लगभग 20 अन्य छात्रों ने भी इस परीक्षा में सफलता अर्जित की। इनमें प्रदीप कुमार, परमेश्वर दयाल, जितेंद्र कुमार, विनीत शुक्ला, दीपक कुमार, हेमंत कुमार, दीपू, हर्ष, आयुष कुमार, सतीश मौर्य, अभिनव, नेहा, अर्चना, विवेक सिंह सहित कई छात्र शामिल हैं। ये सभी बिहार में अनुमंडल कृषि अधिकारी, उप परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. वी. एस. राजू ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "यह सिर्फ छात्रों की नहीं, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय की सफलता है। हम लगातार विश्वविद्यालय को और बेहतर, रोजगारपरक और उच्च स्तर का बनाने के प्रयास में हैं।

इसके अलावा कुलसचिव डा. एस. के. सिंह, निदेशक (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट) प्रो. भानु प्रकाश मिश्र, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. जी. एस. पवार और उद्यान अधिष्ठाता प्रो. एस. वी. द्विवेदी ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं।

  • Sumit kumar
    Sumit kumar
    Muchhe ssc kr na ha
    9 days ago Reply 0
  • Sumit kumar
    Sumit kumar
    Muchhe ssc kr na ha
    9 days ago Reply 0

What's Your Reaction?

like
14
dislike
3
love
7
funny
0
angry
3
sad
1
wow
1