बांदा को मिला 700 जोड़ो के सामूहिक विवाह का लक्ष्य

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में 700 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने..

बांदा को मिला 700 जोड़ो के सामूहिक विवाह का लक्ष्य
फाइल फोटो

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में 700 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का शासन द्वारा लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जिला अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर एलएलबी के छात्र छात्राओं में नेशनल हाईवे किया जाम

इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी बांदा वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि समस्त खंड विकास अधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायतों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए पात्र लाभार्थियों का पंजीयन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उक्त योजना के पंजीयन के लिए समस्त खंड विकास अधिकारी कार्यालय, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विवाह योजना के तहत जिनकी वार्षिक आय 200000 से कम हो निराश्रित निर्धन परिवार की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यक्ता तलाकशुदा महिलाओं की पुत्रियों के लिए इस योजना में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। शादी की तिथि को लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़के की उम्र 1 वर्ष होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें - बांदा राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज अब रानी दुर्गावती के नाम से जाना जायेगा

सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से पुत्री की शादी किए जाने पर आर्थिक सहायता के रूप में 35,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं।10,000 कीमत के विवाह संस्कार के लिए कपड़े ,बिछिया पायल बर्तन आदि उपहार में दिए जाते हैं एवं 6000 रुपये वैवाहिक कार्यक्रम में व्यय किए जाते हैं।

इस योजना के तहत विकासखंड बबेरू 80 ,बड़ोखर खुर्द 60, बिसंडा 50, नरैनी 90, महुआ 90, कमासिन 70, जसपुरा 50, तिन्दवारी 70 इस तरह विकास खंडों में 560 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  इसी तरह नगर पालिका परिषद बांदा में 65,नगर पालिका परिषद अतर्रा में 49, नगर पंचायत मटौन्ध 11, नगर पंचायत नरैनी 15, नगर पंचायत विसण्डा17, नगर पंचायत ओरन 23, नगर पंचायत तिंदवारी 13 और नगर पंचायत  बबेरू में 17 जोड़ों का विवाह निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई कंगना रनौत, यूजर्स कर रहे पद्मश्री वापस लेने की मांग 

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1