बाँदा सदर विधायक व सांसद ने तीन दिन में पानी बिजली की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये दिए सख्त निर्देश

बांदा नगर में भीषण विद्युत एवं पेय जल संकट को देखते हुये सांसद आरके सिंह पटेल एवं सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा..

May 20, 2022 - 04:00
May 20, 2022 - 04:05
 0  1
बाँदा सदर विधायक व सांसद ने तीन दिन में पानी बिजली की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये दिए सख्त निर्देश

बांदा नगर में भीषण विद्युत एवं पेय जल संकट को देखते हुये सांसद  आरके सिंह पटेल एवं  सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी  द्वारा संयुक्त रूप से विद्युत अधिकारियों एवं जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर तीन दिवस के अन्दर बंादा नगर की विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये सख्त निर्देश दिये गये। 

सदर विधायक के द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एवं अधिशासी अभियन्ता को नगर के जर्जर विद्युत लाइनों को चिन्हित कर उनको बदलाने तथा जिन मोहल्लों में बार बार विद्युत तार गरम हो कर गिर रहे है। उनमें डबल लाईन (सर्किट) बिछाने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिये कहा गया है।  सांसद जी द्वारा विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिन मोहल्लों में विद्युत भार अधिक है, ऐसे मोहल्लों के टाªन्सफार्मर की क्षमता में शीघ्र वृद्धि की जाये।

यह भी पढ़ें - सूखी नदियों व तालाबों के पुनर्जीवन के लिए जलशक्ति राज्य मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों में शुरू किया श्रमदान

सदर विधायक,  सांसद  एवं जिलाध्याक्ष के द्वारा महा प्रबन्धक जल संस्थान एवं अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान के साथ भूरागढ स्थित इंटेकबेल का मौके पर जा कर निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियन्ता गंगा सागर सोनकर  द्वारा जानकारी दी गयी कि भीषण गर्मी के कारण नदी की जल धारा बुरी तरह प्रभावित हो गयी है तथा विभाग के द्वारा कृत्रिम एवं अस्थायी तटबन्ध बनाकर नदी की धारा को मोडा गया है ताकि इंटेकबेल में शहर की सप्लाई के लिये पर्याप्त पानी मिल सके।

सदर विधायक द्वारा विगत तीन दिन पूर्व कैलाशपुरी, बन्योटा, कालू कुऑ आदि मोहल्लों में हुये विद्युत फाल्टों एवं बाधित जलापूर्ति पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एवं महा प्रबन्धक जल संस्थान से नराजगी प्रकट की गयी तथा कडी चेतावनी दी गयी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। इस अवसर पर साथ में ब्लाक प्रमुख बडोखर स्वर्ण सिंह सोनू, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, अनुरूद्ध त्रिपाठी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता नगर अध्यक्ष राहुल द्विवेदी युवा नेता अभिनव गुप्ता शीलू लखेरा समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - कानपुर-सागर फोरलेन बनने से बुंदेलखंड के इन जिलों को होगा फायदा, भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू

यह भी पढ़ें - नई दिल्ली से खजुराहो वाया झाँसी के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, तैयारियां जारी

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2