राइफल क्लब मैदान बचाओ संघर्ष तेज, मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

राइफल क्लब (खेल मैदान) बचाओ संघर्ष समिति ने सोमवार को चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर बाँदा विकास...

Sep 15, 2025 - 17:24
Sep 15, 2025 - 17:26
 0  42
राइफल क्लब मैदान बचाओ संघर्ष तेज, मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

बाँदा विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव का विरोध, खिलाड़ियों ने की मिनी स्टेडियम बनाने की मांग

बाँदा। राइफल क्लब (खेल मैदान) बचाओ संघर्ष समिति ने सोमवार को चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर बाँदा विकास प्राधिकरण द्वारा खेल मैदान के स्वरूप एवं आकार में परिवर्तन करने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध जताया। समिति ने मांग की कि इस ऐतिहासिक मैदान को बचाते हुए खिलाड़ियों को सौंपा जाए और यहाँ मेजर ध्यानचंद की याद में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाए।

समिति के ज्ञापन में बताया गया कि राइफल क्लब (खेल मैदान) 1902 ईस्वी से ही पुलिस परेड, चाँदमारी और खेलकूद गतिविधियों का केंद्र रहा है। आज तक यह मैदान खिलाड़ियों और जनपदवासियों के लिए खेल की धरोहर के रूप में संरक्षित है। 1984-85 में बाँदा विकास प्राधिकरण ने यहाँ अस्थायी कार्यालय खोला और बाद में कुछ हिस्से को नगर पालिका परिषद से फ्री होल्ड कराने का प्रयास किया, जिसे गैरकानूनी बताया गया है।

विरोध प्रदर्शन और कानूनी लड़ाई के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने मैदान की यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके, विकास प्राधिकरण राइफल क्लब मैदान को बेचने और निर्माण कार्य की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहा है।

संघर्ष समिति ने ज्ञापन में कहा कि यदि यह मैदान छीन लिया गया तो बाँदा के खिलाड़ियों का भविष्य प्रभावित होगा। यह मैदान वर्षों से क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल सहित अनेक खेलों का केंद्र रहा है। इसलिए जनहित और खेलो इंडिया, आगे बढ़ो इंडिया के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इसे संरक्षित किया जाए।

ज्ञापन की प्रतियां मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, खेल मंत्री (भारत सरकार), खेल मंत्री (उत्तर प्रदेश), सांसद, विधायक सहित संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई हैं।

इस मौके पर धनंजय करवरिया, सैयद मुन्ने मगरवी, लल्लू खान, जमाल उल्ला खान, विचित्र सिंह, मोनू गुप्ता, आशुतोष राणा, रमेश कुमार, लव सिन्हा, पत्रकार सुनील सक्सेना, अनिल मिश्रा, बबलू श्रीवास, राजेंद्र अवस्थी, मिर्जा फिरोजवेग, अब्दुल रहमान, अफजाल अहमद, तल्हा सरमदी, दीपू चौरसिया, हरिश्चंद्र गुप्ता, अभय श्रीवास्तव, हिम्मत सिंह, शिवम यादव, वैभव यादव, रोहित सिंह, अमन द्विवेदी, धनंजय पंडित, अंशुल यादव, लकी सिंह, अरशद खान, भुवनेश्वर सिंह, कमल सिंह यादव, आशुतोष सोनी, आदित्य सिंह, सिद्धार्थ कुमार, अमित कुमार, अनिरुद्ध वर्मा, राजेश कुमार, शिवलोचन सिंह, संतोष त्रिपाठी समेत सैकड़ों खेलप्रेमी, समाजसेवी और पत्रकार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0