प्राइवेट मैनेजर की दर्दनाक मौत, 150 मीटर तक घिसटा शव

अतर्रा-बिसंडा मार्ग पर गुरुवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत युवक की मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने..

प्राइवेट मैनेजर की दर्दनाक मौत, 150 मीटर तक घिसटा शव
फ़ाइल फोटो

बांदा, अतर्रा-बिसंडा मार्ग पर गुरुवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत युवक की मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से युवक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

थानाक्षेत्र के ग्राम महोतरा, अंश शिवनाथ का पुरवा निवासी लक्ष्मी प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र उर्फ लाला, ओरन में ई-रिक्शा एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। गुरुवार रात करीब 10 बजे वह एजेंसी से घर लौट रहा था। केन नहर पुल के पास धुंध के कारण सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में सुरेंद्र ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया और करीब 150 मीटर तक घिसटता चला गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार मचाई तो ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि सुरेंद्र की शादी डेढ़ वर्ष पहले नरैनी के मोतियारी गांव में हुई थी। उसकी पत्नी पूनम गर्भवती है। हादसे के बाद पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सुरेंद्र दो भाइयों में छोटा था और परिवार के भरण-पोषण में अहम भूमिका निभा रहा था।

पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0