उपद्रवियों से निपटने के लिए बाँदा पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का रिहर्सल
जनपद में शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए हैं..
बांदा,
जनपद में शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए हैं। इसके लिए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में पुलिस लाइन के मैदान में बलवा ड्रिल का रिहर्सल किया गया जिसमें एंटीराइट गन, आंसू गैस, चिल्ली बम, रबर बुलेट, प्लास्टिक पैलेट आदि हथियारों का प्रयोग कर किया गया
जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा कुछ जनपदों में कानून व्यवस्था संबंधी गतिविधियों के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के नेतृत्व में पुलिस लाइन प्रांगण में संपूर्ण अस्त्र शस्त्रों के साथ बलवा ड्रिल का रिहर्सल किया गया। जिसमें शस्त्रों का वास्तविक प्रयोग किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं बलवा नियंत्रण को प्रयोग किए जाने वाले सभी शास्त्रों जैसे एंटी राइट गन, प्लास्टिक पैलेट, रबर बुलेट, आंसू गैस के गोले, चिल्ली बम आदि हथियारों का प्रयोग कराते हुए सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार
यह भी पढ़ें - सहकार भारती के रमाशंकर जायसवाल बने यूपी पीसीएफ के उपसभापति व पुरुषोत्तम पांडे के निदेशक बनने से बुंदेलखंड में हर्ष
यह भी पढ़ें - यूपी में जल्द झमाझम बारिश होने की है संभावना, उमस से मिलेगी राहत