सहकार भारती के रमाशंकर जायसवाल बने यूपी पीसीएफ के उपसभापति व पुरुषोत्तम पांडे के निदेशक बनने से बुंदेलखंड में हर्ष

सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख रमाशंकर जायसवाल को उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है..

सहकार भारती के रमाशंकर जायसवाल बने यूपी पीसीएफ के उपसभापति व पुरुषोत्तम पांडे के निदेशक बनने से बुंदेलखंड में हर्ष

बांदा,

सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख रमाशंकर जायसवाल को उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह अभी उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) के चुनाव में निर्विरोध उपसभापति निर्वाचित हुए हैं। श्री जायसवाल, सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में वह राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। उपसभापति बनने के साथ ही उनको ‘कृषक भारती को-ऑपरेटिव लि. (कृभको) नई दिल्ली’ का निदेशक भी निर्वाचित किया गया है। उप सभापति एवम् अतर्रा बांदा निवासी भारतीय जनता पार्टी के जनपद बांदा के जिला अध्यक्ष रह चुके पुरुषोत्तम पांडे के निदेशक बनने से सहकार भारती जनपद बांदा में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार

गौरतलब हो कि, सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी संस्था ‘उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन’ (पीसीएफ) पर अभी तक मुलायम परिवार का कब्जा था। भाजपा के ‘सहकारिता प्रकोष्ठ’ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसंगगिक संगठन ‘सहकार भारती; ने 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आखि़रकार सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी संस्था ‘यूपी पीसीएफ’ से भी मुलायम कुनबा को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों से भाजपा की सरकार होने के बावजूद अभी पीसीएफ के सभापति पद पर शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव काबिज थे। सहकारिता क्षेत्र से समाजवादी पकड़ कमजोर करने के अभियान में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रहे रमाशंकर जायसवाल ने बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था।

उसी के इनामस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें यूपी पीसीएफ का सभापति बनाकर सम्मान दिया। पुरुषोत्तम पांडे भारतीय जनता पार्टी के जनपद बांदा के जिला अध्यक्ष रहे है वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक है। उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन  बैंकिग प्रकोष्ठ के दिनेश कुमार दीक्षित, प्रदेश कार्यसमिति शिवचरण शुक्ला विभाग संयोजक प्रेम सागर दीक्षित, सह संयोजक सारंगधर मिश्रा , अमित सेठ भोलू विभाग सह संयोजक, जिला संयोजक जय नारायण सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी, जिला महामंत्री राकेश सिंह राठौर ने हर्ष व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें - पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में बड़ा बदलाव, आगरा परिक्षेत्र के एक दर्जन वार्डन तैनात

यह भी पढ़ें - यूपी में जल्द झमाझम बारिश होने की है संभावना, उमस से मिलेगी राहत

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2