बांदा पुलिस की खुली पोल : जिसे पुलिस ने बताया फरार, वह एक सप्ताह से पुलिस कस्टडी में

हिन्दू लड़की को धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने के लिए विवश करने के मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों सहित सात..

Sep 10, 2022 - 02:26
Sep 10, 2022 - 02:33
 0  6
बांदा पुलिस की खुली पोल : जिसे पुलिस ने बताया फरार, वह एक सप्ताह से पुलिस कस्टडी में

हिन्दू लड़की को धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने के लिए विवश करने के मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों सहित सात लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जबकि एक अभियुक्त को फरार बताया गया है। अभियुक्त के पिता ने शुक्रवार को डीआईजी को प्रार्थनापत्र देकर इस बात का खुलासा किया है कि उनका बेटा फरार नहीं है, बल्कि एक सप्ताह से पुलिस कस्टडी में है।

शहर के अलीगंज चुंगी के पास रहने वाले रईस अहमद उर्फ भोले ने प्रार्थनापत्र में बताया है कि मेरा पुत्र आफताब अहमद उर्फ नूर को मैं स्वयं 2 सितम्बर को दोपहर दो बजे चुंगी चौकी इंचार्ज सीपी तिवारी के कहने पर पुलिस लाइन छोड़ आया था। दरोगा सीपी तिवारी ने उस समय कहा था कि आपके लड़के से पूछताछ करनी है। उसे यहीं छोड़ दो, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा। लेकिन उसे न तो छोड़ा गया और न ही किसी मामले में चालान किया गया।

यह भी पढ़ें - बांदा : 15 घंटे से युवक घर से लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई दर्ज

इस दौरान उसे कभी पुलिस लाइन, कभी देहात कोतवाली और कभी शहर कोतवाली में रखकर उसके साथ मारपीट व उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जा रही है। मेरा पुत्र फ्रिज व एसी बनाने का काम करता है। उसका अपराध से कोई लेनादेना नहीं है। मेरे पड़ोस में रहने वाला जावेद पुत्र सनील किसी लड़की को भगा ले गया है। आज शुक्रवार को समाचारपत्रों के जरिए जानकारी हुई कि जावेद के साथ मेरे पुत्र को भी फंसाकर उसे फरार दिखाया गया है।

जबकि मैं उसे स्वयं पुलिस के सुपुर्द करके आया था। जिसकी वीडियो क्लिप भी सुबूत के तौर पर मेरे पास मौजूद है। रईस अहमद ने इस मामले में डीआईजी से मांग की है कि अगर मेरा बेटा किसी अपराध में लिप्त है तो उसे जेल भेजा जाए अन्यथा उसे मुक्त किया जाए। इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि ऐसा कोई वीडियो वायरल हो रहा है इसकी मुझे जानकारी नहीं है फिर भी इस मामले को देख देख लेते हैं।

यह भी पढ़ें - बाँदा : ठेकेदार का पेमेंट न करने पर पीडब्ल्यूडी का कार्यालय 22 सितंबर को होगा नीलाम

यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गणेश महोत्सव कार्यक्रम में 9 को भाग लेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 1