बांदा : 15 घंटे से युवक घर से लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई दर्ज

शहर के गुलर नाका मोहल्ले से बुधवार को सवेरे अचानक घर से निकला युवक गायब हो गया जिसका..

Sep 7, 2022 - 09:22
Sep 7, 2022 - 09:38
 0  3
बांदा : 15 घंटे से युवक घर से लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई दर्ज

शहर के गुलर नाका मोहल्ले से बुधवार को सवेरे अचानक घर से निकला युवक गायब हो गया जिसका 15 घंटे बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं लगा जिससे परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।मोहल्ला गुलरनाका निवासी विनायक खरे उर्फ मनी(24) पुत्र सुधीर कुमार खरे बुधवार को सवेरे हाफ ब्लैक टी शर्ट और व्हाइट हाफ पैंट पहनकर सवेरे लगभग 4 बजे घर से निकल गया और इसके बाद उसका पता नहीं चला।

वह अपने साथ न तो अपना मोबाइल ले गया और न कपड़े आदि ले गया। कई घंटे तक जब वह नहीं लौटा तब परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों में पता लगाया कही उसका पता नहीं चला, तब उनके भाई अनंत खरे में कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी। जिसमें कहा गया है कि वह नौकरी न मिलने से काफी दिनों से टेंशन में था। शायद इसी वजह से कही चला गया हो। पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : ठेकेदार का पेमेंट न करने पर पीडब्ल्यूडी का कार्यालय 22 सितंबर को होगा नीलाम

यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गणेश महोत्सव कार्यक्रम में 9 को भाग लेंगे

यह भी पढ़ें - बाँदा में 7 सितम्बर को बाधित रहेगी कटरा जोन की पेयजल आपूर्ति

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2