डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गणेश महोत्सव कार्यक्रम में 9 को भाग लेंगे

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 9 तथा 10 सितंबर को जनपद प्रवास पर रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में..

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गणेश महोत्सव कार्यक्रम में 9 को भाग लेंगे

बांदा,

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 9 तथा 10 सितंबर को जनपद प्रवास पर रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए जिले का भ्रमण करेंगे। पहले दिन अलीगंज में नूतन बाल समाज द्वारा आयोजित शताब्दी गणेश महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 9 सितंबर शुक्रवार को सायं बांदा पहुंचेंगे जहां शाम 6.05 बजे गणेश भवन, शास्त्री नगर, अलीगंज में नूतन बाल समाज द्वारा आयोजित शताब्दी गणेश महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगंे।

इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 10 सितंबर, शनिवार को 9.40 बजे जिला भाजपा कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। 10.50 बजे कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण, 11.15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के उद्यमियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। जबकि कलेक्ट्रेट सभागार में ही 12.35 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। 11.55 बजे पहड़िया दाई (पोण्डरा) अमृत सरोवर का निरीक्षण और 14.25 बजे आदर्श इंटर कॉलेज बिसंडा में चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा यहीं से फतेहपुर जनपद के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

यह भी पढ़ें - बाँदा में 7 सितम्बर को बाधित रहेगी कटरा जोन की पेयजल आपूर्ति

यह भी पढ़ें - सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा

यह भी पढ़ें - दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मोदी@20 के बारे में कहीं ये बाते

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2