नंद गोपाल नंदी का विपक्ष पर हमला – “अखिलेश यादव ने 5 साल लैपटॉप पर गेम खेला”
प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बाँदा के मेडिकल कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया...

प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर बाँदा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन
बाँदा। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बाँदा के मेडिकल कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने जनता की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव हर तबके तक पहुंच रहा है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "अखिलेश यादव को विरासत में सत्ता तो मिली, लेकिन बुद्धिमत्ता नहीं मिली। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में उन्होंने कई ऐसे कार्य किए जो उनके खुद के ही विरोधाभासी थे। पूरे पांच साल उन्होंने लैपटॉप पर सिर्फ गेम खेलने में ही बिता दिए।"
मंत्री नंदी ने कहा कि योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता स्वयं बोल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं, जिससे प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सभी को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने और जागरूक रहने का आह्वान किया।
What's Your Reaction?






