जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने व्यापारियों को जीएसटी बचत के बताए फायदे, खिलाई मिठाई
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कमी किए जाने पर भाजपा ने सोमवार को चिल्ला कस्बे में खुशी जताते हुए व्यापारियों और दुकानदारों...

चिल्ला/बांदा। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कमी किए जाने पर भाजपा ने सोमवार को चिल्ला कस्बे में खुशी जताते हुए व्यापारियों और दुकानदारों से जनसंपर्क किया। इस दौरान जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने व्यापारियों को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय की सराहना की।
भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत की उपस्थिति में, मंत्री रामकेश निषाद के नेतृत्व में पैलानी मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जुलूस के रूप में नगर का भ्रमण किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी दरों में कमी कर व्यापारियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। इस कटौती का लाभ न केवल व्यापारियों, बल्कि किसानों, मध्यम वर्ग और आम लोगों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में यह निर्णय आर्थिक राहत का काम करेगा।
जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से किसानों और ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लोगों पर आर्थिक बोझ घटेगा। साथ ही व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पैलानी धर्मेंद्र गुप्ता, आलोक कुमार प्रजापति, दिलीप गुप्ता, बलबीर सिंह, रामकिशन निषाद (प्रधान प्रतिनिधि चिल्ला), राजकुमार राज, मनोज जैन, लखन सिंह राजपूत सहित मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






