गर्मी बढ़ी, बिजली लड़खड़ाई — 20 और 23 अप्रैल को सुबह तीन घंटे की कटौती

भीषण गर्मी ने शहर की विद्युत व्यवस्था को भी हिला कर रख दिया है। बढ़ते तापमान के कारण बिजली की...

Apr 19, 2025 - 14:36
Apr 19, 2025 - 14:55
 0  114
गर्मी बढ़ी, बिजली लड़खड़ाई — 20 और 23 अप्रैल को सुबह तीन घंटे की कटौती
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

तिंदवारी रोड उपकेंद्र में लगेगा नया ट्रांसफार्मर, 20 और 23 अप्रैल को तीन घंटे की कटौती

बांदा। भीषण गर्मी ने शहर की विद्युत व्यवस्था को भी हिला कर रख दिया है। बढ़ते तापमान के कारण बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे अधिक लोड की स्थिति बन गई है। इसी कारण सब-स्टेशनों में रखे ट्रांसफार्मर जवाब देने लगे हैं और जगह-जगह फॉल्ट की समस्या सामने आ रही है।

विद्युत विभाग को जहां अचानक होने वाली इन तकनीकी खराबियों से निपटना पड़ रहा है, वहीं आमजन को भी बिजली कटौती से परेशानी उठानी पड़ रही है। इस स्थिति से निपटने और विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए तिंदवारी रोड स्थित 220 केवी उपकेंद्र पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

इस कार्य के चलते 20 अप्रैल (रविवार) और 23 अप्रैल (मंगलवार) को सुबह 6:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इन दोनों दिनों में सुबह के समय के लिए पानी और अन्य जरूरी चीजों का पहले से इंतजाम कर लें।

160 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर होगा शामिल

विद्युत पारेषण खंड के अधिशासी अभियंता अब्बाज काजमी ने जानकारी दी कि अभी तक उपकेंद्र पर 200-200 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। लेकिन गर्मी के सीजन में बढ़ते लोड को देखते हुए अब 160 एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। इससे ट्रांसफार्मरों पर पड़ने वाला दबाव कम होगा और ओवरलोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी।

अधिकारियों का कहना है कि नए ट्रांसफार्मर के लगने के बाद फॉल्ट की घटनाओं में कमी आएगी और अनचाही बिजली कटौती से भी निजात मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0