महाविद्यालय में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

मंगलवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांदा में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह का आयोजन बड़े...

महाविद्यालय में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

बांदा। मंगलवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांदा में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व ज़िला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीनू सिंह और महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सबीहा रहमानी और डॉ. जयंती सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासु और भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सम्मानित महिलाएं
समारोह में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से कई विशिष्ट महिलाओं को नवाजा गया। सम्मानित हस्तियों में शामिल थीं :

  • श्रीमती मालती बासु
  • डॉ. लक्ष्मीकिशोर त्रिपाठी
  • डॉ. शबाना रफीक
  • प्रोफेसर दीपाली गुप्ता
  • डॉ. सबीहा रहमानी
  • डॉ. जयंती सिंह
  • डॉ. अर्चना भारती
  • श्रीमती वंदना गुप्ता
  • श्रीमती ममता मिश्रा
  • श्रीमती अंजू दमेले
  • श्रीमती सुमन शुक्ला

सम्मानित महिलाओं को ज़िला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया।

प्रेरणादायक वक्तव्य और संदेश

इस अवसर पर डॉ. शबाना ने दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त संदेश दिया, जबकि डॉ. लक्ष्मीकिशोर ने अपने जीवन के प्रेरक अनुभव साझा किए। डॉ. सबीहा रहमानी ने प्रेम पर एक खूबसूरत कविता प्रस्तुत की। वहीं, प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई की तरह दृढ़ता और साहस अपनाने की प्रेरणा दी।

छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत

सभी वक्ताओं ने अपनी कहानियों और अनुभवों के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में ज़िला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीनू सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज रमा साहू भी उपस्थित रहीं।

महाविद्यालय परिवार और छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और यादगार बना दिया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0