मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डलअजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा...

बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डलअजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं।
सख्त निर्देश जारी
आयुक्त ने कहा कि बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और ओवरलोड वाहनों की नियमित चेकिंग की जाए और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने ओवरलोड वाहनों की सघन जांच करने और प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़े : झाँसी : मुख्यमंत्री का आगमन आज, ये रास्ते रहेंगे परिवर्तित
स्कूल-कॉलेज वाहनों की सुरक्षा अनिवार्य
उन्होंने निर्देश दिया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी बनाया जाए और सभी स्कूल, कॉलेज तथा उच्च शिक्षा संस्थानों की बसों की फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
हेलमेट जागरूकता अभियान
आयुक्त ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया कि वे हेलमेट पहनने के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हेलमेट पहने वाहन चालकों को ही पेट्रोल की आपूर्ति की जाए और बिना हेलमेट वाले लोगों को जागरूक किया जाए।
यह भी पढ़े : बांदा, हमीरपुर, झाँसी, जालौन में तेजी से हो रहा सर्किल रेट पुनरीक्षण
बैठक में मण्डल के सभी संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया और सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
What's Your Reaction?






