बांदा : कार बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार दोस्तों की दर्दनाक मौत

जिले में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से..

Apr 14, 2022 - 02:52
Apr 14, 2022 - 02:56
 0  1
बांदा : कार बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार दोस्तों की दर्दनाक मौत
फाइल फोटो

जिले में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना बबेरू थाना क्षेत्र की है। मृतक एक प्राइवेट बस चालक और दूसरा बाइक मैकेनिक है।

यह भी पढ़ें - खस्ताहाल स्टेडियम को दुरुस्त करने, निर्माण कार्यों की जांच को, विधायक प्रकाश ने डीएम को लिखी चिट्ठी

बता दें कि, बबेरू क्षेत्र के गिरधरहाता के रहने वाले राममिलन (26) अपने दोस्त मोहल्ला दादरनगर के रहने वाले निहाल तिवारी (30) के साथ देर साम बाइक से एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।दोनों को पतवन गांव जाना था। रास्ते में अनथुवा गांव के मोड़ पर एक एक कार की टक्कर लगने से दोनों घायल हो गए।

कार सवार वाहन छोड़कर भाग निकला।दोनों को बबेरू स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। गंभीर हालत में दोनों ने दम तोड़ दिया। इस बारे में कोतवाली निरीक्षक अरूण पाठक का कहना है कि क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - खनिज विभाग ने बालू खदानों से 43 करोड़ रुपए जुटाने को निकाला नया फंडा, अब इस तरह होंगे पट्टे

यह भी पढ़ें - खजुराहो से पन्ना के बीच रेल लाइन निर्माण को इस वजह से नहीं मिल पा रही रफतार

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2