बाँदा : चार दिन से लापता छात्रा हिना बानो का शव बंद कमरे में मिला, हत्या की आशंका से सनसनी
शहर में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब चार दिन से लापता बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हिना...

बाँदा। शहर में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब चार दिन से लापता बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हिना बानो का शव कांशीराम कॉलोनी के एक बंद कमरे से बरामद किया गया। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या कई दिन पहले ही कर दी गई थी।
मृतका हिना बानो (24 वर्ष), मोहल्ला खाईपार निवासी ताहिर मोहम्मद की बेटी थी और वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। चार दिन पहले वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज कराई थी।
एन-10 ब्लॉक में मिला शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा
हिना का शव कांशीराम कॉलोनी के एन-10 ब्लॉक स्थित एक आवास से बरामद हुआ, जो अनीता पत्नी सूरज प्रसाद के नाम आवंटित बताया जा रहा है। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब घर से तेज दुर्गंध महसूस की, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया, जहां हिना का क्षतविक्षत शव पड़ा मिला।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
कई संदिग्ध हिरासत में, जांच के कई एंगल पर काम कर रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की निगरानी की। उन्होंने बताया कि मृतका की गुमशुदगी रिपोर्ट पहले से दर्ज थी और अब हत्या की आशंका के चलते मामला गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बोले– हिना को अगवा कर मार डाला गया
मृतका के परिजनों का कहना है कि हिना को अगवा कर सोची-समझी साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। उन्होंने हिना के साथ धोखा और विश्वासघात का आरोप लगाते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा हत्या का राज
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या कैसे और कब हुई। शहर में इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद लोगों में आक्रोश और भय दोनों का माहौल है।
What's Your Reaction?






