चार्ज संभालते ही यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, 120 वाहनों का चालान
शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में नए यातायात निरीक्षक संजय मिश्रा ने कार्यभार संभालते ही...

बांदा। शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में नए यातायात निरीक्षक संजय मिश्रा ने कार्यभार संभालते ही सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं सीओ यातायात के.के. त्रिपाठी के नेतृत्व में एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने खुद सड़कों पर उतरकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण कर खड़े सब्जी एवं फल विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि वे अपने ठेले सड़क से हटाकर किनारे लगाएं, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके और जाम की स्थिति से बचा जा सके।
अभियान के दौरान चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म भी पुलिस की कार्रवाई के केंद्र में रही। नियमों के उल्लंघन पर कई वाहन चालकों को तुरंत काली फिल्म हटाने के निर्देश दिए गए और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस द्वारा की गई सघन जांच में करीब 120 दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहनों का चालान किया गया। साथ ही 4 वाहनों से काली फिल्में मौके पर ही उतरवाई गईं।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा,
"शहर में यातायात नियमों के पालन को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वे नियमों का पालन करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
जांच अभियान से शहरवासियों में एक संदेश गया है कि अब यातायात व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती जाएगी, और किसी भी तरह की लापरवाही पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई होगी।
What's Your Reaction?






