पॉक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी को मृत्युदंड
जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के चकला गांव में तीन माह पूर्व घटित मासूम से दुष्कर्म कांड के आरोपी को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट ने मृत्युदंड...

बांदा। जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के चकला गांव में तीन माह पूर्व घटित मासूम से दुष्कर्म कांड के आरोपी को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है।
अदालत ने इसे "दुर्लभतम से दुर्लभ" अपराध मानते हुए आरोपी को फांसी की सजा दी। फैसले के दौरान अदालत परिसर में पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही।
यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब गांव की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लगातार चली सुनवाई के बाद आज अदालत ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया।
इस निर्णय से पीड़िता के परिवार और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और न्यायपालिका के इस सख्त रुख का स्वागत किया है।
What's Your Reaction?






