एबीवीपी ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूँका, जताया आक्रोश
देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौराहे पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री...

बाँदा। देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौराहे पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
यह भी पढ़े : जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में लिंग कैंसर की सफल सर्जरी
एबीवीपी पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि लखनऊ स्थित श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों से लगातार की जा रही अवैध वसूली, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ जब संगठन के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तब विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया। इसके बावजूद कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने न केवल इस कार्रवाई का समर्थन किया, बल्कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं को “गुंडा” कहकर अपमानित भी किया।
इसी के विरोध में सह जिला संयोजक कार्तिकेय गुप्ता रामजी के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने देर रात पुतला दहन किया। इस दौरान कार्तिकेय गुप्ता रामजी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 75 वर्षों से राष्ट्रहित और छात्रहित के लिए संघर्षरत है और आगे भी यही भूमिका निभाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो परिषद कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़े : हमीरपुर के आसमान में रहस्यमयी ड्रोन, दहशत में ग्रामीण
पुतला दहन कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडेय, दिव्यांशु मिश्रा, आयुष पांडेय, सुभाष त्रिपाठी, अर्पित द्विवेदी, स्वतंत्र साहू, प्रशांत, हर्षित, गगन, राम समेत आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






