जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में लिंग कैंसर की सफल सर्जरी
जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एक जटिल लिंग कैंसर की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई...

उरई। जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एक जटिल लिंग कैंसर की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी में मरीज के लिंग के कैंसरग्रस्त हिस्से को हटाकर एक नए मूत्र मार्ग का निर्माण किया गया है। फिलहाल, मरीज अब पूर्णतः स्वस्थ है।
यह भी पढ़े : हमीरपुर के आसमान में रहस्यमयी ड्रोन, दहशत में ग्रामीण
बता दें कि, औरैया निवासी मरीज बाबू राम (70) पिछले 15 वर्षों से लिंग पर हुए एक घाव से पीड़ित थे। समय बीतने के साथ घाव ने लिंग के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन के सर्जरी विभाग में भेजा गया। जहां डॉ. निशांत सक्सेना और डॉ. नीरज राजपूत की यूनिट ने उनका इलाज किया।
सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. निशांत सक्सेना के नेतृत्व में डॉ. आदर्श डांडे और डॉ. शिवकुमार की सर्जिकल टीम ने इस कठिन ऑपरेशन को अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान, कैंसरग्रस्त लिंग के हिस्से को हटाने के बाद, टीम ने मरीज के शरीर का ही उपयोग करके एक नए मूत्र मार्ग का निर्माण किया। यह सफलता न केवल मरीज और उनके परिवार के लिए एक नई जिंदगी का आगाज है, बल्कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।
प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी के मार्गदर्शन और पूरे स्टाफ की कड़ी मेहनत ने इस सफलता को सम्भव बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : बाँदा : विकृत नवजात ने बढ़ाई भीड़, अतर्रा में अंधविश्वास की चपेट में लोग
What's Your Reaction?






