हमीरपुर के आसमान में रहस्यमयी ड्रोन, दहशत में ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कई गांवों में बीती रात रहस्यमयी ड्रोन जैसी वस्तु दिखाई देने से सनसनी फैल गई...

Sep 4, 2025 - 11:41
Sep 4, 2025 - 11:43
 0  69
हमीरपुर के आसमान में रहस्यमयी ड्रोन, दहशत में ग्रामीण

अलर्ट पर पुलिस, गांव-गांव में दिखी संदिग्ध उड़ान

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोपुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कई गांवों में बीती रात रहस्यमयी ड्रोन जैसी वस्तु दिखाई देने से सनसनी फैल गई। बुधवार रात 11 बजे ग्रामीणों ने कई बार आसमान में चमकती हुई रोशनी और उड़ती हुई वस्तु देखी। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में भय और जिज्ञासा दोनों का माहौल बन गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गुरुवार को ने बताया कि कई गांवों से संदिग्ध ड्रोन दिखने की सूचना मिली है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और यह जांच की जा रही है कि आखिर यह ड्रोन कहां से उड़ाया गया और इसके पीछे किसका हाथ है।

ग्रामीणों का दावाकृखुद आंखों से देखा, वीडियो भी बनायाकुरारा थाना क्षेत्र के रघवा गांव निवासी जयपाल, राजभइया, राजेंद्र पाल, नितिन और प्रधान प्रतिनिधि नेतराम सहित झलोखर गांव के रवि ने गुरुवार को ड्रोन जैसी उड़ान देखने का दावा किया। इसी तरह सुमेरपुर क्षेत्र के सिमनोडी, पचखुरा बुजुर्ग, सिरौली बुजुर्ग, भौरा, किसवाही और नवीन गल्ला मंडी के ग्रामीणों ने भी इस गतिविधि की पुष्टि की। कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।

दहशत में लोग, बच्चों और महिलाओं में बढ़ी चिंताग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे में उड़ते इस ड्रोन की वजह से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों को आशंका है कि कहीं यह खुफिया निगरानी या किसी शरारती तत्व की हरकत न हो। महिलाओं और बच्चों में खासा भय का माहौल है और लोग देर रात घरों से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।

पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारीघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गुरुवार को ने बताया कि कई गांवों से संदिग्ध ड्रोन दिखने की सूचना मिली है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और यह जांच की जा रही है कि आखिर यह ड्रोन कहां से उड़ाया गया और इसके पीछे किसका हाथ है।

प्रशासन की अपील, अफवाहों से बचेंप्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0