प्लेटफार्म पर अचानक मची भगदड़… यात्रियों ने क्यों छोड़ा स्टेशन?

गुरुवार सुबह बांदा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब 9:45 बजे कटर से पटरी कटिंग के दौरान निकली चिंगारी मालगाड़ी...

Sep 19, 2025 - 12:24
Sep 19, 2025 - 12:27
 0  222
प्लेटफार्म पर अचानक मची भगदड़… यात्रियों ने क्यों छोड़ा स्टेशन?

बांदा। गुरुवार सुबह बांदा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब 9:45 बजे कटर से पटरी कटिंग के दौरान निकली चिंगारी मालगाड़ी के एक पेट्रोल वैगन के ढक्कन तक पहुंच गई, जिससे आग लग गई। आग की लपटें उठते ही प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई और कुछ ही मिनटों में प्लेटफार्म खाली हो गया। वहीं, रेलकर्मियों ने फायर सिलिंडरों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा गृह सम्पर्क अभियान शुरू करेगा

बताया गया कि पेट्रोल से भरी 50 वैगनों की मालगाड़ी सुबह 7:30 बजे बांदा स्टेशन पर पहुंची थी। यह गाड़ी कानपुर से चलकर रसूलपुर गोगमऊ जा रही थी। चालक व गार्ड ड्यूटी खत्म कर लॉबी चले गए थे। इसी दौरान पेट्रोल भरे वैगन (संख्या 401106475997) के पास रेल कर्मचारी कटर से पटरियों के टुकड़े काट रहे थे। पटरी कटिंग के दौरान निकली चिंगारी सीधे वैगन के ऊपर लगी और आग भड़क उठी।

यात्रियों की नजर जैसे ही आग पर पड़ी, प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी भी भाग खड़े हुए। इसी बीच गाड़ी प्रकाश व्यवस्था और अन्य कर्मचारी फायर सिलिंडरों के साथ मौके पर पहुंचे और वैगन पर चढ़कर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में 14 आईएएस अफसरों के तबादले

सूचना पाकर रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे, सहायक स्टेशन प्रबंधक, टीआई रेलवे समेत अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को भी खबर दी गई, हालांकि दमकल वाहन पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई थी। इसके बाद करीब तीन घंटे तक रेलवे अधिकारियों ने मौके पर रहकर जांच की।

रेलवे अधिकारियों ने आग लगने के कारण पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने सिर्फ इतना कहा कि आग कैसे लगी, इसकी जांच कराई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1