बांदाःफतेहपुर की महिला पहलवान खुशी ने हरियाणा की मंजू को, ढाक दांव लगाकर किया चित्त

पैलानी के बड़ागांव स्थित तेलहन बाबा प्रांगण में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि प्रदेशों के पहलवानों ने दमखम दिखाया। शुभारंभ...

बांदाःफतेहपुर की महिला पहलवान खुशी ने हरियाणा की मंजू को, ढाक दांव लगाकर किया चित्त

पैलानी के बड़ागांव स्थित तेलहन बाबा प्रांगण में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि प्रदेशों के पहलवानों ने दमखम दिखाया। शुभारंभ जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने महिला पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया। जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने खुशी पाल फतेहपुर व मंजू हरियाणा का हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारम्भ कराई।यह कुश्ती रोमांचक रही। खुशी पाल पहलवान ने ढाक दांव लगाकर मंजू हरियाणा को चारों खाने चित कर दिया। 

यह भी पढ़े:हमीरपुर: पति बना हैवान,पत्नी को जिंदा फूंका, ससुर की हत्या कर खुद को गोली मार ली

फतेहपुर की महिला पहलवान खुशी पाल और हरियाणा की मंजू के बीच कुश्ती रोमांचक रही। करीब 13 मिनट तक चली कुश्ती में खुशी पाल ने ढाक दांव लगाकर मंजू हरियाणा को चित कर दिया। इसी तरह राहुल हरियाणा व विवेक पहलवान राजस्थान के बीच हुई कुश्ती में राहुल हरियाणा ने मलाई घिस्सा दांव लगाकर पांचवें मिनट में ही चारों खाने चित कर दिया। गंगाराम मड़ौलीकलां व राजू कौशांबी के बीच कांटे की कुश्ती में गंगाराम ने पट दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया। रामदेव खरेई ने संजू बनारस को मुर्रा दांव से हराया। बाबा बजरंगबली अयोध्या ने टाइगर हरियाणा को चंद मिनटों में पटखनी दे दी। श्रीराम लमेहटा फतेहपुर ने टाइगर हरियाणा के चारों खाने चित किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जसपुरा महेश निषाद, दिलीप गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, शिवबली निषाद, प्रधान बड़ागांव राजभान सिंह आदि मौजूद रहे। रेफरी बुंदेलखंड केशरी कल्लू पहलवान और उद्घोषक रामभवन मिश्र लमेहटा रहे।

यह भी पढ़े:यहां tear gas छोडने से लोगों की मुसीबत बढी,राहगीर और दुकानदार भी चपेट में

बताते चलें कि बड़ा गांव में स्वयंभू महादेव हैं। यह बहुत प्राचीन मंदिर बताया जाता है यहां हर साल कार्तिक पूर्णिमा को विशाल मेला लगता है। जिसमें आसपास के दर्जनों गांव से  लोग आते हैं। इसी मेले के दौरान यहां विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। इस बारे में गोवा से आए उद्योगपति सागर सेठ ने बताया कि यह दंगल में बाहरी व्यापारियों का भी योगदान रहता है। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख ग्राम प्रधान व गांव के संपन्न लोग मेले और दंगल में अपना सहयोग देते हैं। इस बार भी दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े:MP Election 2023: मतगणना से पहले ही स्ट्रॉन्ग रूम खोलकर डाक मतपत्रों में हेराफेरी, इन पर गिरी गाज

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1