बाल व्यास ने श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत
अक्षय तृतीया के अवसर पर परिक्रमा मार्ग कामतानाथ में आचार्य बाल व्यास पंडित विवेक महाराज के...

चित्रकूट(संवाददाता)। अक्षय तृतीया के अवसर पर परिक्रमा मार्ग कामतानाथ में आचार्य बाल व्यास पंडित विवेक महाराज के आयोजकत्व में श्रद्धालुओं को फ्रूटी, लस्सी व रसना शरबत वितरण किया गया। जिसमें मानस भागवत सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने तीर्थ यात्रियों की सेवा की। सेवा भाव में आचार्य बृजेश महाराज, भागवत धाम से राहुल सिंह, संस्था के अरविंद, सुरेश, अवनीश द्विवेदी, सत्यम, बच्चा, कुलदीप पटेल, सचिन, गौरी शंकर गौतम आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






