बसपा खत्म, बीजेपी गिन रही है अंतिम सांसे, सपा जीतेगी बुंदेलखंड की सभी सीटें- विशंभर यादव
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव ने गुरुवार बबेरू विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया और इसके बाद मीडिया..
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव ने गुरुवार बबेरू विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया और इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बसपा खत्म हो चुकी है, भाजपा अंतिम सांसे गिन रही है और समाजवादी पार्टी बुंदेलखंड की सभी 19 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि 2017 मैं चुनाव हार गया था लेकिन 17 से 2022 तक मैंने अपना क्षेत्र नहीं छोड़ा, लगातार जनता के बीच में रहा। जनता के लिए काम करता रहा किसानों की लड़ाई लड़ी। 5 साल के दौरान सरकार ने मेरे खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज कराये और किसानों की लड़ाई में मुझे जेल जाना पड़ा। अब इस तानाशाही सरकार के अंतिम दिन आ गए हैं।
यह भी पढ़ें - अदिति सिंह का प्रियंका वाड्रा पर आरोप, परिवार को मेंटली किया जा रहा है परेशान
एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने किसी तरह का कोई काम नहीं किया मेरे कार्यकाल में बबेरू क्षेत्र में तीन इंटर कॉलेज खोलने की शासन द्वारा स्वीकृत प्राप्त हुई जिसे इस सरकार ने अभी तक पूरा नहीं कराया। इसी तरह तमाम कार्य अधूरे पड़े हैं।
बताते चलें कि विशंभर सिंह यादव डीएवी कॉलेज कानपुर छात्र संघ के अध्यक्ष रहे और छात्र राजनीति के दौरान बसपा के शासनकाल में उनके खिलाफ तमाम मुकदमे दर्ज कराए गए। इसके बाद 2007 में उन्हें बबेरू विधानसभा से सपा ने उन्हें टिकट दिया था तब वह पहली बार विधायक बने और 2012 में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी। पिछले विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के हाथों पराजित हो गए थे।
यह भी पढ़ें - जनपद बाँदा की चारो विधानसभा में मतदान के लिए 359 बसों का इस्तेमाल होगा
यह भी पढ़ें - समाजवादी पार्टी ने दस्यु ददुआ के पुत्र वीर सिंह को फिर चुनाव मैदान में उतारा