छात्राओं से वार्तालाप कर बीएसए ने शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवरामपुर...

Oct 23, 2024 - 00:14
Oct 23, 2024 - 00:17
 0  2
छात्राओं से वार्तालाप कर बीएसए ने शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण

चित्रकूट। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवरामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। बीएसए ने जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए प्रेरित किया। छात्राओं से वार्तालाप कर शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की। साथ ही खान-पान की आवश्यक वस्तुओं के बारे में संवाद किया। अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित की जानकारी किया। विद्यालय स्थापित इको गार्डन, मीना मंच, कंप्यूटर रूम तथा ऑडियो विजुअल रूम का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े : श्री गिरिराज में राधेश्याम तो कामतानाथ में विराजते है सीताराम : नवलेश दीक्षित

साथ ही सभी छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो निडरता से अपनी बात बताएं। उन्होंने कहा कि सारे बच्चियां घर से दूर रहकर पढाई कर रही हैं। पढाई में कोई न कोई स्थान निश्चित तौर पर लाना है। सब लोगों को सिर्फ एक ही काम पढाई का मिला है, उसे मन लगा करें। जिससे आपके परिवार और समाज का नाम रोशन होगा। इस मौके पर बीएसए की धर्मपत्नी सुधा शर्मा मौजूद रहीं।

यह भी पढ़े : उप्र-मप्र के अफसरों ने की बैठक, मेला क्षेत्र का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0