उप्र-मप्र के अफसरों ने की बैठक, मेला क्षेत्र का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

डीएम शिवशरणप्पा जीएन, डीएम सतना अनुराग वर्मा एवं एसपी अरुण कुमार सिंह, एसपी सतना आशुतोष गुप्ता...

उप्र-मप्र के अफसरों ने की बैठक, मेला क्षेत्र का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

आपस में समन्वय स्थापित कर संपन्न कराएं दीपावली मेला

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन, डीएम सतना अनुराग वर्मा एवं एसपी अरुण कुमार सिंह, एसपी सतना आशुतोष गुप्ता की उपस्थिति में दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक खोया पाया केंद्र रामघाट के सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में यातायात, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था, डायवर्जन मार्ग आदि विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई। डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि रामघाट तथा पूरे परिक्रमा मार्ग सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था अच्छी तरह से कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निर्मोही अखाड़ा के पास जो पुलिया का निर्माण हो रहा है उसको तत्काल कराया जाए। चितरा गोकुलपुर के पास जो अंतर्राज्यीय गेट का निर्माण हो रहा है उस गेट का कार्य भी दीपावली मेला के पहले पूर्ण कराया जाए। ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी सतना ने दोनों जिलों के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दीपावली मेला को संपन्न कराए। उत्तर प्रदेश की तरफ से जो चितरा गोकुलपुर वाला रोड है उस तरफ कोई भी वाहन न आने पाए। उन्होंने कहा कि दोनों जिलों के मेला कंट्रोल रूम स्थापित कराया जाए। इसके बाद जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भगवान कामतानाथ जी के दर्शन एवं पूजा अर्चन भी किया। पुलिस अधीक्षक ने पीली कोठी तिराहा का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस सड़क पर मध्य प्रदेश की तरफ से कोई भी वाहन न आने दिया जाए। 

यह भी पढ़े : खाद क्रय केन्द्र का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

डीएम सतना ने सीएमओ नयागांव को निर्देश दिए की साफ सफाई अच्छी ढंग से कराया जाए। मेला से पहले पीली कोठी वाली रोड में मोरंम मिट्टी से दोनों तरफ सड़क की भराई भी कराई जाए। परिक्रमा क्षेत्र में किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। बैठक में एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम पूजा साहू, एसडीएम मझगवां जेके वर्मा, एसडीओपी रोहित राठौर, सीएमओ नयागांव विशाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता लोनिवि संतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : अमृत भारत स्टेशन योजना : झांसी मंडल के 16 स्टेशन होंगे पुनर्विकसित

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0