यज्ञदत्त शर्मा को पांचवी बार जिताने को भाजपा ने कमर कसी

स्नातक एमएलसी चुनाव में झांसी प्रयागराज स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा को पांचवी बार जीता कर इतिहास रचने को आतुर भाजपा ने..

Nov 17, 2020 - 19:45
Nov 17, 2020 - 20:28
 0  1
यज्ञदत्त शर्मा को पांचवी बार जिताने को भाजपा ने कमर कसी

स्नातक एमएलसी चुनाव में झांसी प्रयागराज स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा को पांचवी बार जीता कर इतिहास रचने को आतुर भाजपा ने आज पंडित दीनदयाल धाम जिला भाजपा कार्यालय में बैठक कर आगे की रणनीति तय की।

भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव अंतर्गत जनपद के 18 पोलिंग बूथों में बैठकें करने, सभी बूथों में वोटर लिस्ट भेजने के साथ-साथ प्रत्येक मतदाता से संपर्क कर सघन प्रचार-प्रसार करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। प्रत्येक 20 मतदाता में भाजपा ने एक कार्यकर्ता लगाते हुए सभी मतदाताओं का सम्मेलन करने की रणनीति बनाई है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य से संबंधित गतिविधियों की एक झलक

बैठक में पोलिंग बूथों की बैठकों की तिथि, समय तथा इन बैठकों में जाने वाले कार्यकर्ताओं के नाम तय किए गए। भाजपा द्वारा एमएलसी चुनाव को लेकर बांदा जनपद के प्रवासी बनाए गए कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन सुशील द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा पोलिंग सेंटर सह टोली बनाकर 22 से 24 नवंबर तक मतदाता संपर्क अभियान चलाएगी।

इसके अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन हेतु साहित्य को सम्पर्कित वोटर को देकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट का आग्रह करेंगे। इस दौरान मतदाता को मतदाता पर्ची भी उसके नाम की देकर  उनका व्यक्तिगत मोबाइल नंबर प्राप्त करेंगे।

बैठक में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि इस बार डॉक्टर यज्ञदत्त शर्मा बांदा जनपद से पहले की तुलना में कहीं ज्यादा मत प्राप्त कर विजई होंगे। इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित द्वारा किया गया जबकि स्नातक एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी द्वारा बैठक की रूपरेखा रखी गई।

यह भी पढ़ें - अरे ये क्या भैया, बाँदा में एक पेड़ से निकल रहा इतना सारा पानी

बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव के जिला सहसंयोजक उत्तम सक्सेना, जिला महामंत्री संजय सिंह, विवेकानंद गुप्ता, कल्लू राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, शैलेंद्र जायसवाल, कमला कांत द्विवेदी नरैनी, राम नरेश मिश्रा बबेरू, शिवपूजन गुप्ता बांदा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0