भाजपाईयों ने मनाया जनसंघ के संस्थापक का बलिदान दिवस

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिले की दोनो विधानसभाओं के 11 मण्डलों के 124...

Jun 24, 2024 - 01:27
Jun 24, 2024 - 01:29
 0  5
भाजपाईयों ने मनाया जनसंघ के संस्थापक का बलिदान दिवस

आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने को हमेशा चिंतित रहे डा. मुखर्जी : प्रभारी

चित्रकूट(संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिले की दोनो विधानसभाओं के 11 मण्डलों के 124 शक्ति केंद्रों के 851 बूथों पर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर याद किया। 

जिला प्रभारी कानपुर बुन्देलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा. अनिल यादव ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नीतियां, निर्णय, संकल्प, संकल्पों की सिद्धि स्वतंत्र भारत को दिशा देने में अहम रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्र भारत को आत्मनिर्भर, सक्षम, समर्थ राष्ट्र बनाने के लिए निरंतर चिंतन किया। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करने के लिए ही स्वतंत्र भारत के पहले बलिदानी डॉ मुखर्जी ही हैं। पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने अपने बूथ पर पुष्पार्चन करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा। जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र व समाज के लिए कार्य करे।

जिला महामंत्री आलोक पांडेय ने कहा कि जिन मूल्यों सिध्दांतों को लेकर पूरे जीवन संघर्ष किया भाजपा की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर उनको सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की है। विभिन्न बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, राघवेन्द्र सिंह, अश्विनी अवस्थी, रामबाबू गुप्ता, अखिलेश रैकवार, प्रेमलाल बाल्मीकी, अनूप त्रिपाठी, निर्मलेन्द्र पांडेय, राघव अग्रवाल, रमाकांत पांडेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0