बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति को लूटने वाले गिरफ्तार

पुलिस ने 4 दिन पहले तिंदवारी थाना क्षेत्र में आर्यावर्त बैंक की शाखा बेंदा से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से 25000 रुपया..

बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति को लूटने वाले गिरफ्तार

बांदा,

पुलिस ने 4 दिन पहले तिंदवारी थाना क्षेत्र में आर्यावर्त बैंक की शाखा बेंदा से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से 25000 रुपया और मोबाइल फोन लूटने वाले लुटेरे को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए रुपए और मोबाइल फोन बरामद किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा 11अप्रैल को ग्राम में बेन्दा में हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : प्रेमिका ने अपने ही घर में प्रेमी से कराई चोरी, दोनों प्रेमी प्रेमिका पुलिस के हत्थे चढ़े

गौरतलब हो कि थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम में बेन्दा में आर्यावर्त बैंक शाखा बेन्दा से पैसा निकाल कर घर लौट रहे विजय नारायण पुत्र सत्य नारायण नि. खगइया थाना तिंदवारी जनपद बांदा से अज्ञात लुटेरों द्वारा 25000 रुपये और एक एंड्रायड फोन लूट लिया गया था । इस संबंध में थाना तिन्दवारी पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान करते हुए आजे 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे लूटे गये समान के साथ अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ । इस सिलसिले मे सरवन उर्फ सुधीर पुत्र प्यारे लाल नि. दुर्गा बिहार थाना नौबस्ता जनपद कानपुर और वीरेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव नित्र न्यू आजाद नगर थाना विधनू जनपद कानपुर को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें - निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस से शटरिंग का सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 लाख कीमत की 140 लोहे की प्लेटें बरामद

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे 100 दिन में होगा तैयार, जून में मोदी करेंगे उद्घाटन

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
0
wow
2