खजुराहो को मिली एक और नई ट्रेन, फूलों से सजाकर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने किया रवाना
खजुराहो रेलवे स्टेशन से आने-जाने वालीं ट्रेनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को यहां पर ट्रेन..
खजुराहो रेलवे स्टेशन से आने-जाने वालीं ट्रेनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को यहां पर ट्रेन सजी हुई पहुंची जिसे फूल मालाएं लगाकर सजाया गया था। इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवना किया गया। यह ट्रेन टीकमगढ़ से खजुराहो के बीच चलेगी। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, रेलवे मंडल झांसी के डीआरएम आशुतोष सहित भाजपा पदाधिकारियों व रेलवे के अधिकारियों ने सुबह 10 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल लिए जाने से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा
गौरतलब है कि टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर 8 ट्रेनें रूक रहीं थी। 8 ट्रेनों के अपडाउन होने के बाद अब एक नई ट्रेन फिर मिली है। नई एक्सप्रेस विशेष ट्रेन टीकमगढ़ से रवाना होकर खजुराहो तक कुल 11 स्टेशनों पर रूकेगी, जो सुबह 9.30 बजे चलकर दोपहर में 1.45 बजे खजुराहो पहुंच जाएगी। इसके साथ ही खजुराहो से 5 बजे चलकर 8 बजे टीकमगढ़ पहुंचेगी।
13 सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलने वाली ट्रेन से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इसके अलावा पूर्व से चल रही ललितपुर-खजुराहो पैंसेजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। जो टीकमगढ़ से 6.40 बजे चलकर 9.45 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वहीं खजुराहो से दोपहर 2.10 बजे चलकर टीकमगढ़ 4.16 बजे पहुंचेगी। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस नई ट्रेन के संचालन से टीकमगढ़-छतरपुर जिले के रास्ते में एक दर्जन छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यातायात में बड़ी सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें - कानपुर खजुराहो पैसेंजर ट्रेन आज से आएगी पटरी पर, इन 6 जिले के लोगों को मिलेगा लाभ
नई ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर रेलवे डीआरएम आशुतोष ने बताया कि टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो और तीन नंबर नए प्लेटफार्म का जल्द निर्माण शुरू होगा। इसके अलावा एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन विवेक चतुर्वेदी, भाजपा नेता अभिषेक खरे, मुन्नाा साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - खत्म होने वाली है इंतजार की घड़ियां, चित्रकूट एयरपोर्ट का रनवे तैयार, अब उड़ान का इंतजार