झांसी के अमित दुबे 16 सितम्बर को केबीसी में रहे एक्सपर्ट
बाहर खंडेराव गेट निवासी रमेश कुमार दुबे के पुत्र अमित दुबे , जो कि एक प्रख्यात राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ हैं और विभिन्न..
बाहर खंडेराव गेट निवासी रमेश कुमार दुबे के पुत्र अमित दुबे , जो कि एक प्रख्यात राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ हैं और विभिन्न राष्ट्रीय जांच एजेंसियों को अपनी सेवाएं देते है। 16 सितम्बर को टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक्सपर्ट की तरह शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें - रेलवे स्टेशनों में प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू, बांदा व झांसी में 30 रुपये का टिकट
ज्ञात हो कि, अमित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार भी हैं और उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग में भी आईटी एक्सपर्ट की तरह अपनी सेवाएं देते है। अमित ने अपनी स्कूली शिक्षा झांसी के लक्ष्मी व्यायाम मंदिर से और इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीआईईटी झांसी से की है।
वह पिछले 10 वर्षों में करीब 350 से ज्यादा साइबर क्राइम के मामले हल किये हैं। इस विषय पर करीब 70 हजार से ज्यादा पुलिस ऑफिसर्स को ट्रेनिंग दी है। उन्होंने इस विषय पर 06 किताबें भी लिखी है। अमित ''हिडन फाइल्स '' नाम से रेड एफएम पर एक रेडियो शो भी करते हैं, जिसमें वो अपनी रियल लाइफ साइबर क्राइम कहानियां सुनाते है।
यह भी पढ़ें - बाँदा के नए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यभार संभाला, कलेक्ट्रेट में गंदगी देख भड़के
हि.स