अक्षय और कैट की सूर्यवंशी का गाना 'मेरे यारा' रिलीज, दिखी जबरदस्त रोमांटिक कमेस्ट्री
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी का दूसरा गाना 'मेरे यारा' बुधवार को रिलीज हो गया है..
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी का दूसरा गाना 'मेरे यारा' बुधवार को रिलीज हो गया है। गाने में दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
सॉन्ग को नीति मोहन और अरिजीत सिंह ने अपनी शानदार आवाज में गाया है और सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और रश्मि विराग ने लिखा है। बुधवार को रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है।
यह भी पढ़ें - प्रशांत नील ने रवीना टंडन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
एक्शन से भरपूर अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार डीसीपी 'वीर सूर्यवंशी' के किरदार में हैं। जबकि कैटरीना कैफ फिल्म में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में हैं।
फिल्म में जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता करण जौहर और रोहित शेट्टी हैं। फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है और यह फिल्म इसी साल दिवाली पर 5 नबंवर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें - नेहा कक्कड़ ने बहन सोनू कक्कड़ को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
यह भी पढ़ें - ग़दर फिल्म के बाद फिर साथ नजर आएगी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी
हि.स