अक्षय कुमार ने पूरी की रक्षाबंधन की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार लगातार एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म प्रोडक्शन 41 की शूटिंग के बाद....

Oct 12, 2021 - 09:45
Oct 12, 2021 - 09:54
 0  1
अक्षय कुमार ने पूरी की रक्षाबंधन की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
अक्षय कुमार

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार लगातार एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म प्रोडक्शन 41 की शूटिंग के बाद अब अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म रक्षाबंधन की भी शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

उन्होंने फिल्म के निर्देशक आनंद एल रॉय के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा -'मैंने और आनंद एल राय ने रक्षा बंधन की पूरी शूटिंग के दौरान ऐसे सोचा कि - हंसो जैसे कोई कल नहीं है! विडंबना यह है कि जब हमने कल रात फिल्म का रैप किया, तो दुख का एक कड़वा रंग था अगले के लिए रवाना। नया दिन, नया रोलर कोस्टर।"

यह भी पढ़ें - आर्यन खान ड्रग्स केस के बीच वायरल हुई शाहरुख खान पर लिखी कविता

पिछले साल रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार ने फिल्म की घोषणा के साथ ही फिल्म का पोस्टर भी फैंस के साथ साझा किया था। भाई बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका हीरानंदानी को समर्पित किया है। वहीं इस फिल्म को अक्षय कुमार की बहन अलका हीरानंदानी फिल्ममेकर आनंद एल राय संग मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है और निर्देशक आनंद एल रॉय है।

यह भी पढ़ें - बांदा में शूट हुई भोजपुरी मूवी लिट्टी चोखा, हुई रिलीज

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0