यूपी से जाने वाली इन प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जून माह से 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस सहित अप-डाउन में चलने वाली दस..

यूपी से जाने वाली इन प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां, यात्रियों को मिलेगी राहत
फाइल फोटो

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जून माह से 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस सहित अप-डाउन में चलने वाली दस ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में स्थाई तौर पर अतिरिक्त बोगियां लगाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अप-डाउन में चलने वाली 19715/19716 जयपुर-गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 01 जून से और लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से 02 जून से एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच स्थाई तौर पर लगाया जाएगा। लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 19601/19602 उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 04 जून से और न्यूजलपाईगुड़ी से 06 जून से एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच स्थाई तौर पर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - मुस्लिम छात्रा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से विवाह कर लिया

इसी तरह से लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 19615/19616 उदयुपर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 06 जून से और कामाख्या से 09 जून से एक थर्ड एसी का कोच स्थाई तौर पर लगाया जाएगा।  अप-डाउन में चलने वाली 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 02 जून से और कोलकाता से 03 जून से एक थर्ड एसी का कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा।

अप-डाउन में चलने वाली 14724/14723 भिवानी-कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस में भिवानी से 01 जून से और कानपुर से 02 जून से एक थर्ड एसी व एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच स्थाई तौर पर लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलकर पीतांबरा एक्सप्रेस करने की तैयारी, फूटे विरोध के स्वर

यह भी पढ़ें - भारत में पहली बार 31 मई को सभी ट्रेनों के पहिए एक साथ थम जायेंगे ?

हि.स

What's Your Reaction?

like
4
dislike
3
love
12
funny
2
angry
2
sad
7
wow
5