बाँदा : सुदर्शन समाज के सात जोड़ें सामूहिक विवाह में जीवन साथी बने 

शहर के एक मैरिज हाल में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सुदर्शन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस..

बाँदा : सुदर्शन समाज के सात जोड़ें सामूहिक विवाह में जीवन साथी बने 

शहर के एक मैरिज हाल में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सुदर्शन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर समाज के 7 युवक-युवतियों ने वैदिक रीति रिवाज से एक दूसरे को जीवन साथी चुनकर जीवन पथ पर चलने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें - बीहड़ के बागी में मिलिए दस्यु सरगना ददुआ से

समारोह के अध्यक्ष राजेंद्र बाल्मीकि ने बताया की उक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम में केवल बाल्मीकि समाज के ही जोड़े नहीं बल्कि अन्य समाज के जोड़ों ने भी शिरकत की है। कार्यक्रम के संरक्षक सपा नेता प्रदीप निगम लाला ने बताया कि इस बार 7 जोड़ों ने एक दूसरे को साक्षी मानकर वैदिक रीति-रिवाज से विवाह किया।

जिसमें अंजलिू-सोन,सरस्वतीू- अजय,नीरजाू-बलवान,रेशमा -प्रमोद, चुन्नी -राजा, सपना - नरेंद्र, आरती-पप्पू प्रमुख है।

कार्यक्रम में योग गुरु प्रकाश साहू , समाजसेवी संजय निगम अकेला  सहित सक्षम सिंह जिला प्रचारक, भाजपा नेता अजीत गुप्ता, लवलेश सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, सुदर्शन समाज के संजीत कुमार, सभासद गोरेलाल भारती, प्राचार्य नवीन निगम, कालका प्रसाद, जुगनू सभासद , सभासद पार्वती गुप्ता ,सुनीता निषाद, परवीन, श्याम ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के प्रवीण निगम, सारिका वर्मा , अलायार खान आदि लोग कार्यक्रम के साक्षी बने।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य से संबंधित गतिविधियों की एक झलक

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0