केसीएन आईटी आई.टी.आई में लगे रोजगार मेले में 85 छात्रों का चयन
आज के प्रतिस्पर्धा की दौड़ में केसीएनआईटी प्राईवेट आई.टी.आई., बाँदा छात्रों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान..

आज के प्रतिस्पर्धा की दौड़ में केसीएनआईटी प्राईवेट आई.टी.आई., बाँदा छात्रों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने में लगातार अग्रसर है, इसी कड़ी में आई.टी.आई. परिसर में विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में जे.बी.एम. ग्रुप एवं नील मेटल प्रोडक्शन लिमिटेड कम्पनी आयीं।
यह भी पढ़ें - धर्म नगरी चित्रकूट से शीघ्र शुरू होगी हवाई यात्रा, रूट हुआ तय
इस रोजगार मेले में जे.बी.एम. ग्रुप एवं नील मेटल प्रोडक्षन लिमिटेड कम्पनी के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन करते हुए उनका चयन किया। उक्त कम्पनी के प्रतिनिधि अनिल कुमार पाठक ने अपनी उपस्थिति में विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली। जिसमें 160 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
लिखित परीक्षा में पास विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 85 बच्चों का चयन हुआ। इसमें आई.टी.आई. की टेªड इलेक्ट्रिीशियन के 42 एवं टेªड फिटर के 43 बच्चों का चयन हुआ।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : चित्रकूट से इटावा के निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ़्तार
श्री पाठक जी द्वारा चयनित बच्चों का आॅफर लेटर दिये गये। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य हरिओम राठौर, उप-प्रधानाचार्य समरजीत सिंह एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे। सभी लोगों ने उन सभी सफल छात्रों को बधाई दी।
What's Your Reaction?






