मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 562 जोड़े एक दूसरे के हुए, मंत्री विधायक साक्षी बने

समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सोमवार को जिले के अलग-अलग चार स्थानों पर आयोजित किए गए। इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण के 562...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 562 जोड़े एक दूसरे के हुए, मंत्री विधायक साक्षी बने

समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सोमवार को जिले के अलग-अलग चार स्थानों पर आयोजित किए गए। इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण के 562 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस वैवाहिक कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी साक्षी बने। यह कार्यक्रम क्रमशः पं.दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में, तिन्दवारी के जसईपुर में, खण्ड विकास कार्यालय नरैनी में तथा बबेरू विकास खण्ड के लवकुश इण्टर कॉलेज मे सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े:वैद्य ने शराब छुड़ाने के लिए दो युवकों को ऐसी पिलाई दवा, दोनों की चली गई जान

विकास खण्ड तिन्दवारी के ग्राम पंचायत जसईपुर केे पहलवानबाबा मन्दिर में जलशक्ति मंत्री विभाग रामकेश निषाद की उपस्थिति में 89 जोडों का मुख्यमंत्री सामूहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख तिन्दवारी श्रीमती दीपशिखा सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जसपुरा महेेश निषाद, चेयरमैन सुधा साहू, अनन्त स्वरूप द्विवेदी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:बांदा से किशोर को अगवा कर पंजाब में भीख मंगवा रहे थे साधू,जानिये पूरा मामला

पं.दीनदयाल पुरम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा वर्ष 2017 से यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुभारम्भ किया गया था, जो कि निरन्तर प्रतिवर्ष चल रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए अत्यन्त लाभकारी है। इस अवसर पर उन्होंने नवदम्पत्ति के सुखद जीवन की शुभकामनायें दी।उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन किये जाने पर जिला प्रशासन की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुस्लिम परिवार की गरीब बेटियों के  निकाह के लिए अलग से व्यवस्था की गयी थी।

यह भी पढ़े:दबंग महिला ने पहले 25 लाख में बेंच दी जमीन, फिर उसी जमीन में कर लिया कब्जा

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह बन्धन में बधें नव दम्पत्तियों को हार्दिक शुभकामनायें एवं उनके सुखद एवं सफल जीवन की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे गरीब परिवार के लोगों को शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। आज जनपद में लगभग 562जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। जिसमें सभी वर्गों की गरीब बेटियों को सम्मिलित किया गया है। पं. दीनदयाल पुरम में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लगभग 259 बालिकाओं का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े:10 लखपति दीदियों का सम्मान,समूह सदस्यों के खातें में पीएम ने धनराशि हस्तांतरित की

वैवाहिक समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती गुप्ता बासू, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, ब्लाक प्रमुख बिसण्डा शम्भू गोपाल, ब्लाक प्रमुख महुआ श्रीमती उर्मिला कबीर, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार, नगर मजिस्टेªट, कार्यक्रम संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल, श्रीमती अर्चना भारती, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना भारती द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0