बाँदा : खुजली वाला पदार्थ डालकर चोरी व टप्पे बाजी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

शादी विवाह के दौरान या राह चलते व्यक्तियों पर खुजली वाला पदार्थ डालकर उनका रुपयों से भरा बैग या जेवरात लूटने वाले गिरोह..

Jun 22, 2022 - 09:17
Jun 22, 2022 - 09:25
 0  4
बाँदा : खुजली वाला पदार्थ डालकर चोरी व टप्पे बाजी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
फाइल फोटो

बांदा,

शादी विवाह के दौरान या राह चलते व्यक्तियों पर खुजली वाला पदार्थ डालकर उनका रुपयों से भरा बैग या जेवरात लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, लगभग ढाई लाख कीमत के चोरी किए गए सोने व चांदी के जेवरात तथा 96,500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्त मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें - शिक्षक द्वारा स्कूल गई तीन छात्राओं के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म की कोशिश

इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने को चलाये जा रहे अभियान आपरेशन क्लीन के क्रम में बुधवार को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा चोरी व टप्पेबांजी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होने बताया कि गौरतलब हो कि 27 अप्रैल.2022 को थाना अतर्रा क्षेत्र के एलीट गेस्ट हॉउस में एक शादी समारोह के दौरान रात्रि में करीब 10 बजे दो अज्ञात लोग शादी समारोह में शामिल हो गये । इसी दौरान एक महिला द्वारा दुल्हन की मां विद्योतमा पर खुजली वाला पदार्थ ( करेंच का फल ) डाल दिया गया। जिससे विद्योतमा को खुजली होने लगी। वह अपने हाथ में लिए बैग को रखकर हाथ धोने चली गई।

तभी महिला पैसे व जेवरात से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गई। जहां बाहर एक कार में उन दोनों के अन्य तीन साथी उनका इंतजार कर रहे थे। सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गए सामान के साथ घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है। इस घटना में शामिल अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों द्वारा थाना बबेरु क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तों में बादल सिसोदिया पुत्र कृष्णा सिसोदिया नि. गुलखेड़ी वोडा जनपद राजगढ़, करन सिंह सिसोदिया पुत्र रणधीर सिंह नि. गुलखेड़ी वोडा जनपद राजगढ़,बन्टी घायल पुत्र मोड़ सिंह नि. कडिया थाना वोडा जनपद राजगढ़,कालू सिंह सिसोदिया पुत्र मिश्री लाल नि. गुलखेड़ी वोडा राजगढ़ और निकिता भानेरिया पुत्री संजय भानेरिया नि. गुलखेड़ी वोडा  राजगढ़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, जुलाई में पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

यह भी पढ़ें - अग्निपथ योजना के विरोध के कारण चित्रकूट से गुजरने वाली 56 ट्रेनें रद्द

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2