बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, जुलाई में पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे समर्पित
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जालौन में उनका 13 जुलाई को कार्यक्रम संभावित है..

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जालौन में उनका 13 जुलाई को कार्यक्रम संभावित है। इसकी चर्चा तेज होने से अधिकारी भी बचा काम पूरा करने में जोर शोर से लग गए हैं। उनके साथ सीएम योगी समेत कई मंत्री और अफसर भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार
एफको के इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रशासनिक अधिकारी जंग बहादुर सिंह का कहना है कि एक्सप्रेसवे का काम लगभग 96 प्रतिशत पूरा हो गया है। शेष काम भी निर्धारित समय तक पूरा करने का प्रयास है। केन नदी पर पुल निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। जुलाई के पहले इसे भी पूरा कर लिया जाएगा।
पीएम औरैया से जालौन में प्रवेश करेंगे। लोकार्पण के दौरान इस मार्ग पर किसे प्रवेश देना और रास्ते को कहां तक खोला जा सकता है, इस पर मंथन हो रहा है। इधर, डिवाइडर पर लगने वाले पौधों के काम में तेजी है। एक्सप्रेसवे पर चल रहे काम का निरीक्षण करने के लिए कई अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - सिर्फ 27 महीने में तैयार हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण जुलाई माह में पीएम मोदी करेंगे
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सज संवर कर हो रहा है तैयार, इसी माह मिल सकती है नए एक्सप्रेस वे की सौगात
उत्तर प्रदेश बन रहा है, एक्सप्रेस प्रदेश
— UPEIDA (@upeidaofficial) June 20, 2022
यहा एक्सप्रेसवे हैण्डलूम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों, भण्डारण गृह, मण्डी तथा दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा...#बुंदेलखंड_एक्सप्रेसवे @CMOfficeUP @UPGovt @ChitrakootDm @DistrictEtawah pic.twitter.com/F8ClMjJkMX
उत्तर प्रदेश बन रहा है, एक्सप्रेस प्रदेश
— UPEIDA (@upeidaofficial) June 20, 2022
96% निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
एक्सप्रेसवे के प्रवेश नियंत्रित होने से वाहनों के ईंधन खपत में बचत एवं प्रदूषण नियंत्रण भी संभव होगा...#बुंदेलखंड_एक्सप्रेसवे @CMOfficeUP @UPGovt @AwasthiAwanishK @ChitrakootDm @DistrictEtawah pic.twitter.com/ztXkaDjpNR
What's Your Reaction?






