बाँदा जनपद की चारों विधानसभा में 235 मतदान केंद्र बनाए गए, इन्हें 19 जोन में बांटा गया

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी..

बाँदा जनपद की चारों विधानसभा में 235 मतदान केंद्र बनाए गए, इन्हें 19 जोन में बांटा गया
फाइल फोटो

  • जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां शुरू

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं तथा मतदान को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जनपद में कुल 19 जोन तथा 134 सेक्टर क्षेत्र बनाये गये हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों में क्रिटिकल मतदेय स्थल 269 एवं मतदान केन्द्र 235 हैं। इसी प्रकार चारों विधानसभा क्षेत्रों में वल्नरेबिल मतदेय स्थल 84 तथा मतदान केन्द्र 50 हैं।

यह भी पढ़ें - 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्या जाएंगी भाजपा के साथ

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट अनुराग पटेल ने उपरोक्त जानकारी कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना 27 जनवरी, 2022 को जारी होगी तथा 27 जनवरी से 03 फरवरी तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। श्री पटेल ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच 04 फरवरी को तथा नाम वापसी 07 फरवरी, 2022 तक की जा सकती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 23 फरवरी, 2022 को मतदान कराया जायेगा तथा 10 मार्च, 2022 को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1507 मतदेय स्थल एवं 832 मतदान केन्द्र हैं। श्री पटेल ने बताया कि जनपद में कुल 1300963 मतदाता हैं जिसमें पुरूष 712644 तथा महिला मतदाता 588270 सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि 49 अन्य मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें - सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन फिर करेंगे शुरूः अखिलेश यादव

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद का जेन्डर रेसियों 863 के सापेक्ष 825 है। ईपी रेसियो 58.95 के सापेक्ष 60.56 है। उन्होंने बताया कि जनपद में दिव्यांग मतदाता 12143 तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 18752 हैं। इसके साथ ही जनपद में 18-19 वर्ष के युवा मतदाता 14960 हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन की घोषणा होते ही जनपद की चारो विधानसभाओं में 12 उडन दस्ता टीमें तथा 4 वीडियो सर्विलान्स टीमें सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।

फाइल फोटो

उन्होंने बताया कि जनपद में 8 जनवरी से कन्ट्रोल रूम स्थापित करा दिया गया है जो 24 घण्टे संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम का फोन नम्बर-05192-224460 है। श्री पटेल ने बताया कि जनपद में डीसीसी (डिस्ट्रिक कान्टेक्ट सेन्टर) कार्यरत है जिसका टोल फ्री नम्बर- 1950 है। डी0सी0सी0 के प्रभारी  लाल सिंह डिप्टी कलेक्टर हैं। इसके साथ ही निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है तथा इसके प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक बांदा हैं।

यह भी पढ़ें - मुलायम सिंह परिवार में भाजपा की बड़ी सेंध, जानिए अपर्णा यादव के बारे में

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0