बाँदा : आरटीओ कार्यालय समेत जिले भर के सरकारी कार्यालयों में छापा, 141 कर्मी गायब मिले

जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा आज संभागीय परिवहन अधिकारी चित्रकूट धाम संभाग बांदा के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया..

बाँदा : आरटीओ कार्यालय समेत जिले भर के सरकारी कार्यालयों में छापा, 141 कर्मी गायब मिले
आरटीओ कार्यालय में छापा

आरटीओ कार्यालय समेत जिले भर के सरकारी कार्यालयों में छापा, 141 कर्मी गायब मिले, जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा आज संभागीय परिवहन अधिकारी चित्रकूट धाम संभाग बांदा के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजेश कुमार वर्मा उपस्थित मिले जबकि कार्यालय के 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।इसी तरह जिले भर के कार्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 141 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड वासियों को राहत, इन तीन ट्रेनोें की अवधि बढ़ाई, जल्दी देखिये 

जिला अधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले वहां साफ सफाई का निरीक्षण किया, साफ-सफाई ठीक नहीं पाई गई जिसमें उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।जगह-जगह पान गुटखा खाकर थूका पाया गया। इस पर उन्होंने सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय में उपलब्ध उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।

यह भी पढ़ें - महोबा : आखिरकार जिन्दगी की जंग हार गया 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम

कार्यालय में पत्रावलियों का रखरखाव भी ठीक नहीं पाया गया। मौके पर उपस्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बांदा को संपूर्ण कार्यालय की नियमित सफाई कराने तथा पत्रावलियों का रख-रखाव सही प्रकार से कराए जाने के निर्देश दिए गये।साथ ही चेतावनी दी गई कि कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति होनी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसी प्रकार जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी बांदा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बांदा, नगर मजिस्ट्रेट बांदा, उप जिलाधिकारी सदर सुरजीत सिंह, डिप्टी कलेक्टर बांदा एवं महेंद्र प्रताप डिप्टी कलेक्टर बांदा द्वारा जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं उपजिलाधिकारी बबेरू, नरैनी, अतर्रा तथा पैलानी द्वारा तहसील स्तरीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कुल 141 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगते हुए अग्रिम आदेशों तक के लिए अनुपस्थिति तिथि का वेतन रोका गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्वयं तथा अधिनस्थ स्टाफ अपनी ड्यूटी पर समय से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : ट्रक और बोलेरो में भीषण टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0