दबंग ने बुजुर्ग अधिवक्ता को गोली मारकर किया घायल

एक दबंग ने बीती रात एक बुजुर्ग अधिवक्ता को गोली मारकर घायल कर दिया। जिससे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया लेकिन हालत  सीरियस होने पर उपचार के लिए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया...

Aug 12, 2020 - 15:30
Aug 12, 2020 - 15:35
 0  8
दबंग ने बुजुर्ग अधिवक्ता को गोली मारकर किया घायल
दबंग ने बुजुर्ग अधिवक्ता को गोली मारकर किया घायल

घटना देहात  कोतवाली अंतर्गत ग्राम पचनेही मे देर रात हुई। इसी गांव के रहने वाले पप्पू पुत्र अभिलाष सिंह शराब पीकर लोगों को गाली गलौज कर रहा था। तभी  गांव के ही श्रीचंद सिंह एडवोकेट (56) ने उक्त दबंग दबंग को गाली गलौज करने से मना किया, जिससे शराब के नशे में धुत्त  पप्पू ने गाली देते हुए तमंचे से फायर कर उन्हें गोली मार दी।

यह भी पढ़ें : अर्थव्‍यवस्‍था में जान फूंकने के लिए मोदी कर सकते हैं अहम ऐलान

गोली लगते ही श्रीचंद सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े और हमलावर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजन उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत बिगड़ती देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। इस बीच खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान और सीओ सिटी आलोक मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

यह भी पढ़ें : बिजली दरों में कटौती के प्रस्ताव पर विचार करे योगी सरकार : प्रियंका

उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को लगाया गया है। बहुत जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0