उप्र परिवहन निगम को पीईटी परीक्षार्थियों से हुआ दस करोड़ रुपये का लाभ

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पीईटी एग्जाम के लिए 15 और 16 तारीख को राज्यभर में छह हजार से अधिक बसों का संचालन..

Oct 19, 2022 - 07:04
Nov 7, 2022 - 01:02
 0  1
उप्र परिवहन निगम को पीईटी परीक्षार्थियों से हुआ दस करोड़ रुपये का लाभ
फाइल फोटो

लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पीईटी एग्जाम के लिए 15 और 16 तारीख को राज्यभर में छह हजार से अधिक बसों का संचालन किया। इस दौरान एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने दो दिनों में सफर किया। परिवहन निगम को दो दिनों में करीब 10 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

यह भी पढ़ें - दर्दनाक घटना : आग से जली विवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत

परिवहन निगम के जनसम्पर्क अधिकारी अजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीईटी एग्जाम के दिन 15 और 16 तारीख को राज्यभर में छह हजार से ज्यादा बसों का संचालन किया गया था। इस दौरान दो दिनों में एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने सफर किया। इससे परिवहन निगम को दो दिनों में करीब 10 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।

यह भी पढ़ें - यूपी में नई दुग्ध प्रोत्साहन नीति-2022 को मंजूरी, दुग्ध प्रसंस्करण इकाई लगाने पर मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें - सड़क बाधित करने के मामले में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी दोषी, मिली ये सजा

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0