दर्दनाक घटना : आग से जली विवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत

आग से जली विवाहिता ने उपचार के दौरान मंगलवार को कानपुर में दम तोड़ दिया...

दर्दनाक घटना : आग से जली विवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत

आग से जली विवाहिता ने उपचार के दौरान मंगलवार को कानपुर में दम तोड़ दिया। मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराली जनों पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार का दीवाली तोहफा, राज्यकर्मियों का चार प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

सदर कोतवाली के चंदुलीतीर जगरानी ने पुलिस को दी गई तहरीर में अवगत कराया है कि उसने अपनी पुत्री सुमन की शादी 7 वर्ष पूर्व कस्बे की गढी मुहाल निवासी राजू के साथ की थी। राजू ने उसकी पुत्री को पेट्रोल डालकर जला दिया था। जिसको उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान सुमन ने दम तोड़ दिया।

मृतका की मां का आरोप है कि ससुराली जन शादी के बाद से ही पुत्री को कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री को जलाया गया है। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है। बताते हैं कि इस दौरान मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों के साथ गाली गलौज करके मारपीट भी की है।

यह भी पढ़ें - अग्निवीरों की कानपुर में चलेगी 21 दिन तक भर्ती रैली, इन 13 जनपदों के अभ्यर्थी लेंगे भाग

यह भी पढ़ें - चित्रकूट के पर्यटन विकास को नई उड़ान देगा यह एयरपोर्ट, योगी सरकार जल्द शुरू करेगी विमानों की सेवा

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0