फिल्म शोले की तरह स्टाइल में टंकी मे चढ़ी ये दो महिलाएँ, दी कूदने की धमकी

जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो महिलाएं अदालत परिसर में बनी पानी टंकी पर चढ़ गईं और टंकी..

फिल्म शोले की तरह स्टाइल में टंकी मे चढ़ी ये दो महिलाएँ, दी कूदने की धमकी

भदोही,

जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो महिलाएं अदालत परिसर में बनी पानी टंकी पर चढ़ गईं और टंकी के ऊपर से कूदने की धमकी देने लगीं। इन महिलाओं को आवासीय पट्टा दिया गया था, उस जमीन पर कब्जे और मकान की मांग को लेकर महिलाएं टंकी पर चढ़ गई थीं।

यह भी पढ़ें - बांदा की घटना हरदोई में दोहराई, पिता बेटी का सर कलम कर पहुंचा थाने

जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के चकभुईधर गांव की रहने वाली दो महिलाएं रिंकी पत्नी वीरेंद्र और रेनू पत्नी जमुना को आवासीय पट्टा किया गया था। उनका आरोप है कि जितनी जमीन मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिली और रहने के लिए घर में पर्याप्त जगह तक नहीं है।

नाराज होकर दोनों महिलाएं जिला न्यायालय परिसर में बनी पानी टंकी पर चढ़ गईं। महिलाओं को पानी टंकी पर चढ़ा देख कोर्ट में मौजूद बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पाकर मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। मौजूद अधिकारियों ने समझा-बुझाकर दोनों महिलाओं को किसी तरह नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें - विश्वसुंदरी सुष्मिता सेन को खूबसूरती में टक्कर दे रही भाभी आसोपा चारु, वायरल हुई फोटोज़

यह भी पढ़ें - इस ट्रेन ने पहली बार यूपी और एमपी के बुन्देलखण्ड को सीधे अहमदाबाद जोड़ा है, देखिये यहाँ

अधिकारियों का कहना है कि इन महिलाओं से जुड़े मामले को लेकर पहले ही तहसीलदार को आदेश दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी महिलाएं पानी टंकी पर चढ़ गईं। इन महिलाओं का जो मामला है, सका निस्तारण कराया जा रहा है।

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0