बांदा में हनुमंत कथा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, धीरेंद्र शास्त्री महाराज करेंगे कथा वाचन

पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की हनुमंत कथा को लेकर बांदा में तैयारियां अंतिम रूप ले चुकी हैं। पूरे जिले में इस धार्मिक आयोजन को...

Jan 14, 2026 - 14:15
Jan 14, 2026 - 14:19
 0  34
बांदा में हनुमंत कथा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, धीरेंद्र शास्त्री महाराज करेंगे कथा वाचन

15 जनवरी को भव्य कलश यात्रा, 16 से 20 जनवरी तक चलेगी हनुमान कथा

बांदा। पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की हनुमंत कथा को लेकर बांदा में तैयारियां अंतिम रूप ले चुकी हैं। पूरे जिले में इस धार्मिक आयोजन को लेकर उत्साह और श्रद्धा का माहौल है। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में यह भव्य आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया जाएगा।

यह भी पढ़े : बांदा में सजेगा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार, जर्मन हैंगर बनेगा भव्यता का गवाह

बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कलश यात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर बाबूलाल चौराहा होते हुए राइफल क्लब में संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारविंद से हनुमंत कथा का शुभारंभ होगा, जो 20 जनवरी तक लगातार आयोजित की जाएगी। कथा आयोजन के लिए बांदा के मवई बाईपास क्षेत्र में लगभग सौ बीघे में विशाल ग्राउंड तैयार किया गया है, जहां श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति पर अवकाश में बदलाव, 15 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं आयोजकों द्वारा सुरक्षा, यातायात, पेयजल, स्वच्छता सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजकों का अनुमान है कि इस आस्था के महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पहुंचकर हनुमंत कथा का श्रवण करेंगे। पूरे बांदा जनपद में इस धार्मिक आयोजन को लेकर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0