पन्ना : हीरा खदानों से तीन लोगों को मिले बेशकीमती हीरे

पन्ना के हीरा कार्यालय में गुरूवार को फिर डायमंड डे जैसा माहौल देखने को मिला जब तीन अलग अलग व्यक्ति 8 हीरा लेकर जमा करने पहुंचे..

Oct 14, 2022 - 08:36
Oct 14, 2022 - 09:13
 0  2
पन्ना : हीरा खदानों से तीन लोगों को मिले बेशकीमती हीरे
फाइल फोटो

पन्ना के हीरा कार्यालय में गुरूवार को फिर डायमंड डे जैसा माहौल देखने को मिला जब तीन अलग अलग व्यक्ति 8 हीरा लेकर जमा करने पहुंचे, विदित हो कि हीरे की खानों की वजह से विश्वविख्यात पन्ना की धरती में खदानों के अलावा पहाड़ी क्षेत्र के रास्ते में पड़े हीरे भी मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें - पर्यटन विभाग कराएगा नर्मदा परिक्रमा, जबलपुर से होगी शुरुआत

जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को हीरा कार्यालय पन्ना में शमशेर खां आगरा मोहल्ला ने हीरापुर टपरियन खदान से प्राप्त दो हीरे जमा किए हैं जिसमें एक हीरा 4.14 कैरेट, दूसरा हीरा 3.23 कैरेट का हीरा जमा किये हैं, इसी प्रकार जनकपुर के पूर्व सरपंच लखन लाल केवट ने कृष्णा कल्याणपुर पटी की हीरा खदान में प्राप्त दो हीरे जमा किए हैं जिसमें पहला हीरा 2.43 कैरेट, दूसरा हीरा 96 सेंट का बताया गया है। 

इसी प्रकार प्रहलाद उपाध्याय निवासी दमोह को कृष्णा कल्याणपुर पटी हीरा खदान से प्राप्त एक हीरा 1.16 कैरेट, दूसरा हीरा 67 सेंट, तीसरा हीरा 96 सेंट, चौथा हीरा 96 सेंट हीरा कार्यालय में जमा किए हैं, यह सभी हीरे हीरा धारकों द्वारा हीरा कार्यालय पन्ना में जमा किए गए हैं, हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी हीरे 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली नीलामी में रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें - पर्यटन विभाग कराएगा नर्मदा परिक्रमा, जबलपुर से होगी शुरुआत

यह भी पढ़ें - यूपी में नई दुग्ध प्रोत्साहन नीति-2022 को मंजूरी, दुग्ध प्रसंस्करण इकाई लगाने पर मिलेगी छूट

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0